‘कोई चिंता नहीं करनी है’, संजय सिंह के पिता को गले लगाकर बोले RJD सांसद

Sanjay Singh Arrest: दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. केंद्रीय एजेंसी गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर सकती है. इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सांसद मनोज झा ने संजय के पिता दिनेश सिंह से मुलाकात की है. इस दौरान मनोज ने संजय के पिता को गले भी लगाया.

दरअसल, आरजेडी के सांसद मनोज झा ने संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह से मिलने दिल्ली स्थित उनके आवास में पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने संजय के पिता गले लगा लिया. मनोज झा ने कहा कि ‘कोई चिंता नहीं करनी है. आप हैं… जिंदाबाद… जिंदाबाद… मनोज झा को लोग संजय झा बोलते हैं और संजय सिंह को लोग मनोज सिंह बोलते हैं.’ इसके बाद वो संजय के पिता को गले से लगाते हैं और फिर वहां से निकल जाते हैं.

बता दें कि इस मामले पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता लखनऊ से दिल्ली के रवाना हो चुके हैं. यूपी के अलग-अलग जिलों से आप कार्यकर्ता दिल्ली के लिए निकल चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आप बड़ा प्रदर्शन कर सकती है.

 

Also Read: ‘मेरा बेटा निर्दोष है…’ संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोलीं उनकी मां, पत्नी ने कही ये बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.