UP Ro-Aro Exam : परीक्षा रद्द करने पर अड़े अभ्यर्थी, यूपीपीएससी के सामने लिखा लीक सेवा आयोग

UP Ro-Aro Exam : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) आरओ-एआरओ परीक्षा रद्द करने की मांग पर छात्र अड़ गए हैं, जहां छात्रों ने आयोग के मुख्य गेट के सामने सड़क पर लीक सेवा आयोग, आरओ-एआरओ रीएक्जाम लिखा है।

वहीं आंदोलित अभ्यर्थी किसी भी जांच और आश्वासन को मानने के लिए तैयार नहीं हैं, इसके साथ ही छात्रों का कहना है कि परीक्षा की शुचिता पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है, इसलिए अब पेपर निरस्त करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। वहीं सरकार और आयोग अभ्यर्थियों को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं, जहां जांच के नाम पर लीपापोती की जा रही है।

इसके पहले भी लीक होने का मामला सामने आ चुका है, उस समय परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार आंदोलित अभ्यर्थियों ने सोमवार को महापंचायत 2.0 बुलाई थी। सुबह 10 बजे से होने वाली महापंचायत के लिए बड़ी संख्या में छात्र जुट रहे थे।

प्रशासन ने आयोग आने वाले रास्ते को चौराहे से ही बंद कर दिया और बैरिकेडिंग लगा दी। छात्रों से कहा गया कि आयोग के सामने किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन करना गैर कानूनी है। प्रदर्शन और विरोध के लिए पत्थर गिरजाघर चौराहा अधिकृत किया गया है, अब छात्र वहां जाकर प्रदर्शन कर सकते हैं।

Also Read : यूपी को मिली बड़ी सौगात, 74 रेलवे स्टेशनों का हुआ पुनर्विकास

Get real time updates directly on you device, subscribe now.