Rohit Sharma As Captain: धोनी और पोंटिंग से आगे निकले कप्तान रोहित शर्मा, ध्वस्त कर डाले सारे रिकॉर्ड्स

Rohit Sharma As Captain: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. और इसकी वजह ये है कि रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. बतौर कप्तान जीत के प्रतिशत के आंकड़े देखें तो यह बात साफ हो जाती है.

दरअसल, रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 73.45% मुकाबलों में जीत दिलाई है. ख़ास बात ये है कि उनके इस रिकॉर्ड के ईर्द-गिर्द भी कोई अन्य कप्तान नहीं ठहरता है. 100 से ज़्यादा इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने वाले क्रिकेटर्स के जीत के प्रतिशत पर नजर डालें, तो रोहित शर्मा सबसे टॉप पर नजर आते हैं. रोहित ने अब तक 113 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की.

इसमें रोहित ने 83 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई है. उनकी कप्तानी में भारत को केवल 26 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. यानी रोहित का बतौर कप्तान अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रतिशत 73.45% रहा. इस मामले में वह भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और एमएम धोनी से तो आगे निकल ही गए हैं, साथ ही दुनियाभर के दिग्गज कप्तान भी उनके इस आंकड़े के आसपास भी नहीं हैं.

रिकी पोंटिंग को भी पछाड़ा

इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीताने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है. पोटिंग ने अपनी कप्तानी में कंगारू टीम को 324 में से 220 मुकाबले जिताए हैं. लेकिन पोंटिंग का बतौर कप्तान जीत का प्रतिशत 67.9 ही रहा.

Also Read: Ben Stokes On DRS: करारी हार के बाद बेन स्टोक्स ने DRS को ठहराया ज़िम्मेदार, गिनाई खामियां

इस मामले में रोहित अब काफी आगे निकल चुके हैं. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है. उन्होंने 332 मैचों में भारत की कप्तानी की है. लेकिन वह केवल 178 मैचों में ही टीम को जीत दिला सके. यानी धोनी का विनिंग पर्सेंटेज 53.61 है. जोकि रोहित शर्मा के मुकाबले कहीं कम है.

किंग कोहली भी पीछे छूटे

कप्तान रोहित शर्मा साल 2022 में विराट कोहली की जगह टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान बनाए गए थे. तब से लेकर अब तक उन्होंने खासकर भारत में कोई सीरीज नहीं गंवाई है. विराट कोहली के कप्तानी रिकॉर्ड को भी वह बहुत पीछे छोड़ चुके हैं. बता दें कि कोहली ने 213 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की. इनमें से 135 मैचों में जीत दिलाई थी. यहां उनका जीत का प्रतिशत 63.38 रहा. जोकि रोहित शर्मा से कमतर है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.