Rohit Sharma As Captain: टी20 मैचों में कप्तान के तौर पर सुपरहिट हैं ‘हिटमैन’, आंकड़ें हैं जबरदस्त

Rohit Sharma As Captain: टी20 विश्वकप का शानदार आगाज हो चुका है. भारतीय टीम अपना पहला मैच खेल चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने आयरलैंड को हराकर अपने अभियान का बेहतरीन आगाज किया. लेकिन क्या आप जानते हैं रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर बेहद कामयाब रहे हैं. आंकड़ें इस बात की तस्दीक करते हैं.

Rohit Sharma As Captain

महेन्द्र सिंह धोनी से विराट कोहली तक कोई रोहित शर्मा के आसपास नहीं है. हालांकि, यह मजेदार होगा कि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा अपने कारनामे को दोहरा पाते हैं या नहीं.

कप्तान के तौर पर बेमिसाल हैं रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स

दरअसल, आंकड़ें बताते हैं कि अब तक रोहित शर्मा ने 55 टी20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. जिसमें भारतीय टीम को 43 मैचों में जीत मिली है, जबकि 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने 78.18 फीसदी मैच जीते हैं.

Rohit Sharma As Captain

भारत के अलावा आईपीएल मैचों में भी रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर काफी कामयाब रहे हैं. रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान हैं, जिन्होंने 5 बार टाइटल जीता है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल खिताब जीता है.

टी20 वर्ल्ड कप में इन टीमों के खिलाफ खेलेगा भारत

Rohit Sharma As Captain

वहीं, टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम आयरलैंड के बाद पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार है. भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

आयरलैंड और पाकिस्तान के अलावा भारत के ग्रुप में अमेरिका और कनाडा को रखा गया है. लिहाजा, भारत इन टीमों के खिलाफ खेलेगा. हालांकि, भारतीय टीम अपने पहले तीनों मैच न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. इसके बाद 26 जून औप 27 जून को सेमीफाइनल खेला जाएगा. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाना है.

Also Read: T20 World Cup 2024: पाकिस्तान को विश्वकप में हराकर अमेरिका ने किया बड़ा उलटफेर, दंग रह गए बाबर आजम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.