Rohit Sharma Century: रोहित शर्मा और शुभमन गिल की बल्लेबाजी के आगे इंग्लैंड नतमस्तक, दोनों ने जड़े शतक

Rohit Sharma Century: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने धर्मशाला टेस्ट में शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए शतक लगाया. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है.

टीम इंडिया के लिए रोहित के साथ शुभमन गिल ने भी शानदार प्रदर्शन किया. शुभमन गिल ने भी शतक जड़ा है. इन दोनों के बीच 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम फिलहाल पूरी तरह बैकफुट पर है.

टीम इंडिया के लिए रोहित के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए थे. लेकिन यशस्वी अर्धशतकीय पारी के बाद आउट हो गए. इसके बाद रोहित और शुभमन गिल ने पारी को संभाला. इन दोनों ने दमदार बैटिंग की और शतक लगाए. रोहित ने खबर लिखने तक 154 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए. उनकी इस पारी में 13 चौके और 3 छक्के भी शामिल रहे. टीम इंडिया ने 59 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 262 रन बना लिए थे.

शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने खबर लिखने तक 141 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए. गिल की इस पारी में 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. गिल और रोहित ने अंग्रेजी गेंदबाजों की हालत खराब कर दी है. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 218 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. टीम इंडिया ने अच्छी बढ़त बना ली है.

Also Read: Rahmanullah Gurbaz Century: IPL से पहले फॉर्म में लौटा सलामी बल्लेबाज, खेली तूफानी पारी, गौतम गंभीर हुए गदगद!

रोहित शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में दूसरा शतक है. रोहित ने हैदराबाद टेस्ट में 24 रन और दूसरी पारी में 39 रन बनाए थे. उन्होंने विशाखापट्टनम टेस्ट में 14 रन और 13 रन बनाए थे. इसके बाद राजकोट में ताबड़तोड़ बैटिंग की. रोहित ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 131 रन बनाए थे. वहीं रांची में अर्धशतक जड़ा था. अब उन्होंने धर्मशाला में शतक लगाया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.