Rojgar Mela: यूपी में महिलाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, यहां जानें डिटेल

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में प्राइवेट सेक्टर के लिए नौकरी की तलाश कर रहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए अच्‍छी खबर है. दरअसल मेरठ में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के तहत 25-26 सितंबर को इस्माइल पीजी डिग्री कॉलेज में एक बड़ा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विभिन्न कंपनियों में स्वीकृत पदों पर रोजगार मिलेगा., जो विभिन्न महिला अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लेंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए शहर भर के सभी स्कूलों में संपर्क किया गया है. जिसे अधिक से अधिक महिला अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिल सके.

शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि ऐसे सैकड़ो पद होंगे, जिनमें योग्यता के अनुसार ऐसी सभी महिला अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. इन पदों हेतु 8 हजार रुपये से लेकर 17 हजार वेतन प्रस्तावित किया गया.

ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं. जबकि रजिस्ट्रेशन यूजर आईडी/पासवर्ड से लॉगिन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुरूप कम्पनी का चयन कर ऑनलाइन आवेदन अवश्य करें.

जिन अभ्यर्थियों का सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं है. वह भी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं. रोजगार मेले से संबंधित संपूर्ण चयन साक्षात्कार प्रक्रिया निशुल्क की जायेगी. मेले में प्रतिभागी सभी अभ्यर्थियों के शिक्षण, प्रशिक्षण, करियर रोजगार एवं स्वरोजगार से सम्बन्धित अनेक अवसरों से परिचित कराया जायेगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.