Sunrisers के खिलाफ बड़ी जीत के बाद पंजाब की चुनौती के लिए तैयार रॉयल्स

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ शानदार जीत से आत्मविश्वास से भरा राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक बार फिर मजबूत प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगा।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ शानदार जीत से आत्मविश्वास से भरा राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक बार फिर मजबूत प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगा। पिछले साल के उप विजेता रॉयल्स ने 72 रन की जीत के दौरान रविवार को हैदराबाद की टीम को खेल के हर विभाग में पछाड़ा।

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर तथा कप्तान संजू सैमसन के अर्धशतकों से रॉयल्स के बल्लेबाजों ने दबदबा बनाया। टीम ने इसके बाद युजवेंद्र चहल (17 रन पर चार विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (21 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया।

पूर्वोत्तर को पहली बार आईपीएल मुकाबले की मेजबानी का मौका

पंजाब किंग्स ने भी हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मोहाली में डकवर्थ -लुईस पद्धति के तहत सात रन की जीत के दौरान अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्षमता की झलक पेश की जिससे बुधवार को होने वाले मुकाबले के रोमांचक होने की उम्मीद है। यह मैच रॉयल्स का ‘घरेलू’ मैच होगा और पूर्वोत्तर को पहली बार आईपीएल मुकाबले की मेजबानी का मौका मिलेगा।

RR की मजबूती है गेंदबाजी

रॉयल्स की बल्लेबाजी में गहराई है। युवा यशस्वी ने 37 गेंद में 54 रन की पारी के दौरान दर्शाया कि वह कितनी तेजी से परिपक्व हुए हैं जबकि बटलर ने पिछले सत्र की फॉर्म को बरकरार रखते हुए 22 गेंद में 54 रन की पारी खेली। मध्य क्रम में हालांकि देवदत्त पडिक्कल और रियान पराग सस्ते में आउट हुए लेकिन वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर ने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। रॉयल्स की गेंदबाजी भी मजबूत नजर आती है। टीम के पास बोल्ट के रूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक है। इसके अलावा दो दिग्गज भारतीय स्पिनर चहल और रविचंद्रन अश्विन भी टीम का हिस्सा हैं।

Also Read: मोहसिन की गैरमौजूदगी लखनऊ सुपर जायंट्स बड़ा झटका: एंडी फ्लावर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.