यूपी विधानसभा में बदले नियम, इन चीजों पर लगा बैन

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी विधानसभा के नियम समय को देखते हुए बदल दिए गए हैं, जहाँ विधायक अब घर, दफ्तर या कार में बैठकर वर्चुअली विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही विधायक सदन में मोबाइल फोन, झंडे, बैनर, प्रतीक या कोई प्रदर्शन करने योग्य वस्तु नहीं ले जा सकेंगे।

 

तख्तियां ले जाने पर बैन
तख्तियां ले जाने पर बैन

 

इसके साथ ही विधायक अध्यक्ष की पीठ के पास स्वयं नहीं जाएंगे, ऐसे में यदि आवश्यक हुआ तो पटल पदाधिकारी को पर्ची भेज सकेंगे। बता दें उप्र. विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली-2023 में ई-विधान के तहत सदन की कार्यवाही को अधिक से अधिक ऑनलाइन करने का प्रावधान किया गया है। वहीं नियमावली का प्रतिवेदन सोमवार को विधानसभा में पेश किया गया। जहाँ मंगलवार तक इस पर विधायक संशोधन प्रस्ताव दे सकेंगे, वहीं बुधवार को नियमावली पर सदन में चर्चा कर मंजूरी दिलाने की योजना है।

दूसरी ओर मंजूरी के बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र नई नियमावली के तहत संचालित होगा, वहीं विधायकों के सवालों के जवाब सहित अन्य सूचनाएं संबंधित विभाग से ऑनलाइन ली जा सकेंगी और ऑनलाइन ही विधायकों को दी जाएंगी। इसके साथ ही सदन में विधायकों के आचरण व व्यवहार तय किए गए हैं।

जहाँ यह प्रावधान है कि विधायक सदन में किसी दस्तावेज को फाड़ नहीं सकेंगे, वहीं भाषण करते समय दीर्घा में किसी अजनबी की ओर संकेत नहीं करेंगे और न ही उसकी प्रशंसा कर सकेंगे। इसके साथ ही विधायक अध्यक्ष की ओर पीठ करके न तो खड़े हो सकेंगे और न ही बैठ सकेंगे, साथ ही सदन में न शस्त्र ला सकेंगे न ही प्रदर्शित कर सकेंगे।

Also Read: UP: ‘टमाटर की बढ़ती कीमतों को मुद्दा न बनाएं’, योगी सरकार के मंत्री ने बताया कारण

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.