Russia ने अपने ही शहर में गिराया बम, कर लिया यह बड़ा नुकसान

ताजा खबर रूस से है, जहां रूस (Russia) की सेना ने बड़ी गलती करके अपने ही शहर में बम गिरा लिया है। बता दें कि रूस की सेना की जंग यूक्रेन से लंबे समय से चल रही है, ऐसे में रूस और यूक्रेन दोनों एक दूसरे के ऊपर हमले करते हैं।

इसी बीच रूस ने बड़ी गलती करके अपने ही शहर में बम गिरा लिया है, जिसके कारण उसे बड़ा नुकसान सहना पड़ा है। जानकारी के अनुसार रूस के फाइटर प्लेन ने अपने ही देश के शहर बेलगोरोद में बम गिरा लिया है।

दूसरी ओर बम गिरने की जगह पर 40 मीटर की दूरी में गड्ढा हो गया है, इसके साथ ही शहर की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही रूसी (Russia) सेना ने इस घटना की जानकारी देते हुये बताया है कि रूस का SU-34 फाइटर जेट बेलोगोरोद शहर के ऊपर से जा रहा था, इसी दौरान गलती से बम उसी शहर में गिर गया।

बता दें कि बेलगोरोद शहर यूक्रेन की सीमा से जुड़ा हुआ है, जोकि उत्तरी सीमा में स्थित है। वहीं इस घटना में अन्य नुकसान की बात करें तो बम गिरने से दो लोग जख्मी हुए हैं, इसके साथ ही एक कार भी क्षतिग्रस्त हुई है।

 

Also Read: Singapore में 12 दिवसीय भारतीय कला उत्सव शुरू, 100 कलाकारों ने लिया भाग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.