यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, सुरेश खन्ना पेश कर सकते हैं अनुपूरक बजट

UP Vidhansabha News : उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का बुधवार को दूसरा दिन है। आज वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 2023-24 अनुपूरक बजट पेश करेंगे। बता दें कि बुधवार को सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से कार्यवाही शुरू होगी। प्रश्नकाल के बाद अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

शीतकालीन सत्र के पहले दिन सीएम योगी ने विपक्षी दलों सहित सदन के सभी सदस्यों से सदन को सुचारू रूप से संचालित किए जाने को लेकर सहयोग मांगा है।

42 हजार करोड़ से अधिक का बजट

गौरतलब है कि सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 25 प्रस्तावों को हरी झंडी मिली, जिसे शीतकालीन सत्र में रखा जाएगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना प्रश्नकाल के बाद वित्तीय वर्ष 2023- 24 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे।

बजट का आकार करीब 42 हजार करोड़ रुपए का रहने का अनुमान है। अनुपूरक बजट में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनता को साधने के लिए कुछ योजनाओं की घोषणा की जा सकती है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.