बढ़ायी गयी बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की सिक्योरिटी, सुरक्षा में अब इतने जवान तैनात

Sandesh Wahak Digital Desk: जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है, वहीं उनकी सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में सागर जिले के खुरई में धीरेंद्र शास्त्री का तीन दिवसीय कथा का कार्यक्रम है, वहीं इस कार्यक्रम के लिए सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जहाँ पंडाल में चप्पे चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है, वहीं बाबा बागेश्वर की कथा में सुरक्षा से जुड़ी किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसके लिए 1000 से अधिक पुलिस के जावान तैनात किए गए हैं।

वहीं सिक्योरिटी में क्विक रिस्पॉन्स फोर्स (QRF) के जवानों को भी तैनात किया गया है, जानकारी के अनुसार इस कथा कार्यक्रम में आखिरी दिन तक लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। वहीं ऐसे में धीरेंद्र शास्त्री के रुकने वाली जगह से लेकर पंडाल तक कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। दूसरी ओर बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले एक व्यक्ति ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मरने की धमकी दी थी, जहाँ उसने सोशल मीडिया पर लिखा था कि बागेश्वर बाबा के सिर पर मौत मंडरा रही है।

धमकी देने के बाद जब मामला बढ़ गया तो सोशल मीडिया पर युवक के खिलाफ लोगों ने जमकर गुस्सा निकाला, वहीं राजस्थान के बारां में कथा कार्यक्रम के लिए पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने भी इस धमकी का जवाब दिया और कहा कि शेर कभी डरा नहीं करते। बरेली आकर उनकी ठठरी बांध देंगे। दूसरी ओर मामला बढ़ता देख पुलिस-प्रशासन हरकत में आया और धमकी देने वाले युवक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया, वहीं युवक के गिरफ्तारी की जानकारी जैसे ही उसके घरवालों को लगी, उन्होंने उसके किए पर दुख जताया और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी, जिसके बाद युवक को जमानत मिल गयी।

Also Read: राहुल गांधी ने देश की जनता से किया वादा, भारत जोड़ो यात्रा रखेंगे जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.