बंद होने वाला Pilibhit Tiger Reserve का सत्र, 15 नवंबर से फिर होगी शुरुआत

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिज़र्व (Pilibhit Tiger Reserve) का पर्यटन सत्र 15 जून को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में सैलानी जल्द से जल्द टाइगर सफारी करने में जुटे हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिज़र्व (Pilibhit Tiger Reserve) का पर्यटन सत्र 15 जून को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में सैलानी जल्द से जल्द टाइगर सफारी करने में जुटे हैं। अधिकतर सफारी वाहन और हटें पहले से ही बुक है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व बाघों की साइटिंग के लिहाज़ से अन्य अभ्यारण के मुकाबले बेहतर है। यहां अधिकतर सैलानियों को जंगल के किसी न किसी हिस्से में टाइगर का दीदार जरूर कर लेते हैं। यही वजह है कि इस सत्र पीलीभीत टाइगर रिजर्व आने वाले सैलानियों की संख्या बीते सालों से बहुत ज्यादा रही।

बता दें कि पीलीभीत टाइगर रिज़र्व का पर्यटन सत्र 15 नवंबर से शुरू होता है और 15 जून‌ को समाप्त हो जाता है। 15 जून के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व के दरवाजे सैलानियों के लिए बंद कर दिए जाते हैं। ऐसे में सैलानी जल्द से जल्द टाइगर सफारी करने के लिए उतावले है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में स्थित चूका बीच पर बनी सभी हटें और टाइगर रिजर्व की सभी रेंज के गेस्ट हाउस 15 जून तक लगभग फुल हो चुके हैं। सफारी वाहनों की बुकिंग की भी यही हालत है। कई सैलानी बाघ का दीदार किए बिना लौट रहे हैं।

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होती है बुकिंग

पीलीभीत टाइगर रिजर्व ((Safari in Pilibhit Tiger Reserve) में सफारी के लिए दो तरह के वाहन इस्तेमाल किए जाते हैं। एक की बुकिंग वन निगम की ओर से ऑनलाइन ही की जाती है। कुछ जिप्सी वाहन ऐसे भी हैं, जिनकी बुकिंग ऑफ़लाइन होती है। अगर आप भी पर्यटन सत्र समाप्त होने से पहले जंगल की सैर करना चाहते हैं, तो आप पीलीभीत ज़िला मुख्यालय स्थित नेहरू पार्क या फिर पीटीआर के मुस्तफाबाद गेट पर सुबह जल्द पहुंच कर इन्हे बुक कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि यह बुकिंग प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर काम करती है।

इन स्पॉट्स का भी ले सकते हैं मजा

वहीं, अगर आप किसी कारण टाइगर सफारी करने से चूक जाते हैं, तो आपको निराश होने की ज़रूरत नहीं है। पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में कई ऐसे टूरिस्ट स्पॉट (Tourist Spots In Pilibhit) भी मौजूद हैं, जिन्हें आप बिना किसी टिकट बुकिंग के घूम सकते हैं। इनमें वाइफरकेशन, शारदा सागर डैम, खारजा नहर व्यू प्वाइंट जैसे तमाम पर्यटन स्थल शामिल हैं।

Also Read: LGBTQ समुदाय के सदस्यों ने PM Modi से की बड़ी अपील, माँगा समान अधिकार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.