शाहजहां शेख का केस CBI को सौंपा गया, याचिका हुई खारिज

Sandesh Wahak Digital Desk : कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को शाहजहां शेख का केस CBI को ट्रांसफर कर दिया, जहां मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के आदेश पर ​​शाहजहां को भी केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंप दिया गया।

वहीं बंगाल सरकार के वकील ने हाईकोर्ट से अपील की कि वे इस आदेश पर 3 दिन रोक लगा दे लेकिन हाईकोर्ट ने इससे इनकार कर दिया।

जिसके बाद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, जिसे खारिज कर दिया गया। वहीं शेख को ED की टीम पर हमले के केस में 29 फरवरी को नॉर्थ 24 परगना के मीनाखान इलाके से गिरफ्तार किया गया था, वह 55 दिन से फरार था। फिलहाल वो अभी 10 दिन की पुलिस रिमांड पर है।

इसके साथ ही कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा कि इस केस से जुड़े सभी कागजात तुरंत सीबीआई को सौंप दिए जाएं। 29 फरवरी को गिरफ्तारी के तुरंत बाद शेख शाहजहां के वकील जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे, जहां कोर्ट ने कहा था उसे गिरफ्तार ही रहने दो।

अगले 10 साल तक ये आदमी आपको बहुत व्यस्त रखेगा। आपको इस केस के अलावा कोई और चीज देखने का मौका नहीं मिलेगा।

Also Read : Bharat Jodo Nyay Yatra: तय समय से समाप्त होगी ‘न्याय यात्रा’, सामने आई ये बड़ी वजह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.