Share Market Update : 75000 के पार निकला सेंसेक्स, निफ्टी ने ऑल टाइम हाई बनाया

Share Market Update : शेयर बाजार आज यानी 9 अप्रैल को पहली बार 75,000 के लेवल के पार निकल गया है, जहां सेंसेक्स ने 75,124 का और निफ्टी ने 22,765 का ऑल टाइम हाई बनाया। वहीं शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिल रही है।

वहीं इसके पहले कल यानी 8 अप्रैल को भी शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था, जहां सेंसेक्स ने 74,869 का और निफ्टी ने 22,697 का लेवल छुआ था, इसके बाद में यह थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 494 अंक की तेजी के साथ 74,742 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही निफ्टी में भी 152 पॉइंट की तेजी रही, यह 22,666 के स्तर पर बंद हुआ।

यह है बाजार में तेजी की वजह | Share Market Update

बता दें चुनाव से मार्केट को उम्मीद है कि एक बार फिर से BJP की सरकार आएगी, जिसकी वजह से तेजी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों ने पिछले सेशन में 1,659.27 करोड़ रुपए निवेश किए हैं, जिससे मार्केट सेंटीमेंट पर पॉजिटिव असर पड़ा है। वहीं मार्केट को जून में अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है।

यह है अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

बता दें एशियाई बाजारों में मिला जुला हाल दिखाई दे रहा है, जहां टोक्यो के बाजारों में 0.95 प्रतिशत की तेजी है। वहीं हांगकांग, बैंकॉक और जकार्ता के बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है, सियोल और शंघाई के बाजारों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। इसके साथ ही अमेरिका में डाओ कल सपाट बंद हुए थे। कच्चा तेल हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

Also Read :

Auto Sales FY24 : 2.45 करोड़ से ज्यादा गाड़ियां बिकीं, मारुति ने बेची इतनी कारें 

सोने और चांदी ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, ऑल टाइम हाई पर कीमत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.