Share Market Update : सेंसेक्स में देखने को मिली गिरावट, पेटीएम के शेयर में आयी तेजी

Share Market Update : शेयर बाजार में आज यानी 19 मार्च को गिरावट देखने को मिल रही है, जहां सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 72,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इसके साथ ही निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा की गिरावट है, यह 21,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और 5 में तेजी देखने को मिल रही है, जहां IT, मेटल और ऑटो शेयर्स में ज्यादा गिरावट है। वहीं TCS के शेयर में 2% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

पेटीएम के शेयर में देखने को मिली तेजी | Share Market Update

आपको बता दें पेटीएम के शेयर में आज 4% से ज्यादा की तेजी है, जहां इसके पहले कल इसमें 5% का अपर सर्किट लगा था। वहीं यस सिक्योरिटीज ने आज बाजार में लिस्टिंग के बाद से पहली बार पेटीएम को 505 रुपए का लक्ष्य मूल्य देते हुए अपग्रेड किया है और ‘buy’ रेटिंग दी है।

दूसरी ओर पॉपुलर व्हीकल्स सर्विसेज के शेयर की बाजार में कमजोर लिस्टिंग हुई, वहीं NSE पर इसका शेयर 1.9% डिस्काउंट के साथ 289.2 रुपए पर लिस्ट हुआ। BSE पर यह 1.02% डिस्काउंट के साथ 292 रुपए पर लिस्ट हुआ, जहां इसका इश्यू प्राइस 295 रुपए था।

कल ऐसा रहा था बाजार का हालचाल

इसके पहले कल यानी 18 मार्च को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी, जहां सेंसेक्स 104 अंक की बढ़त के साथ 72,748 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही निफ्टी में भी 32 अंक की तेजी रही, यह 22,055 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी देखने को मिली थी।

Also Read : E-commerce company Flipkart: कंपनी को लगा बड़ा झटका, वैल्यूएशन में आई 41,000 करोड़ की गिरावट, जानें वजह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.