ओटीटी पर जलवा दिखाने वालीं शेफाली और जयदीप को न्यूयॉर्क में मिला पुरस्कार

अभिनेत्री शेफाली शाह तथा अभिनेता जयदीप अहलावत और निर्देशक अविनाश अरुण धावरे को न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव 2023 में शीर्ष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

Sandesh Wahak Digital Desk: अभिनेत्री शेफाली शाह तथा अभिनेता जयदीप अहलावत और निर्देशक अविनाश अरुण धावरे को न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव 2023 में शीर्ष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। महोत्सव 11 से 14 मई तक यहां चला। इस वर्ष महोत्सव में नाटक, वृत्तचित्र और लघु फिल्मों समेत समकालीन भारतीय सिनेमा को प्रदर्शित करतीं 35 फिल्म दिखाई गईं।

महोत्सव का समापन रविवार को एक पुरस्कार समारोह के साथ हुआ, जिसमें सर्वश्रेष्ठ कलाकार, फिल्म, निर्देशक और पटकथा जैसी श्रेणियों में पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की गई। एनवाईआईएफएफ (न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव) के 2023 संस्करण में सऊदी वेल्लक्का ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता, जबकि धावरे को फिल्म ‘थ्री ऑफ अस’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला।

इस फिल्म में शाह, अहलावत और स्वानंद किरकिरे ने अभिनय किया है। शेफाली शाह और जयदीप अहलावत को महोत्सव की उद्घाटन फिल्म ‘थ्री ऑफ अस’ के लिए क्रमश: सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया।

आप सब जानते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह शानदार अभिनय के दम पर अपनी अलग पहचान बनाती नजर आई हैं। एक्ट्रेस ने ‘जलसा’, ‘डार्लिंग्स’, ‘दिल्ली क्राइम’ और ‘ह्यूमन’ जैसे प्रोजेक्ट में बेहतरीन काम कर तारीफें बटोरी हैं। शेफाली शाह ओटीटी स्पेस में सबसे मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं। एक्ट्रेस हर तरीके के किरदार में ढलती हुई उसे पर्दे पर बखूबी निभाती नजर आती हैं।

Also Read: कब तक आएगी Don 3, जानिए यहाँ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.