शोभन चौधुरी बने उत्तर रेलवे के नए महाप्रबंधक, जानिए इनके बारे में

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क/लखनऊ। उत्तर रेलवे का नया महाप्रबंधक के रूप में शोभन चौधुरी को नियुक्त किया गया है। उन्होंने शनिवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे का कार्यभार संभालने से पहले चौधुरी रेलवे बोर्ड के सचिव के रूप में कार्यरत थे।

वह 1986 बैच के आईआरएसएसई अधिकारी है। शोभन ने रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (दूरसंचार विकास), मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल और जबलपुर मंडल में वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर जैसे महत्वपूर्ण एक्जीक्यूटिव और मैनेजमेंट पदों पर रहकर भारतीय रेलवे की सेवा की है। इसके साथ ही वे रेल टेल कॉर्पोरेशन में टेलीकॉम संबंधित नीति निर्माण में सराहनीय भूमिका निभा चुके हैं।

वे पश्चिम मध्य रेलवे में मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रोजेक्ट के पद पर भी रहे। शोभन चौधुरी ने 17 अक्टूबर, 2019 से पश्चिम मध्य रेलवे में अपर महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया है। इस अवधि के दौरान उन्होंने कुछ दिनों के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक पद का भी अस्थायी तौर पर कामकाज संभाला। बेहद सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी शोभन चौधुरी को सैकड़ों रेलकर्मियों और रेल अधिकारियों सेे उनकी नई पोस्टिंग के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें :- छात्रवृत्ति घोटाला मामला: 18 लोगों के खिलाफ हजरतगंज थाने में FIR दर्ज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.