Sikkim Election Result : सिक्किम के रुझानों में एसकेएम को फिर से बहुमत, कांग्रेस का नहीं खुला खाता

Sikkim Election Result : सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर रुझान आने शुरू हो गए हैं। इसके नतीजे थोड़ी देर में आने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) अभी सत्ता में है, वहीं एसकेएम का सीधा मुकाबला सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) से है। यहां भाजपा और कांग्रेस भी हैं।

इनकी मौजूदगी नाममात्र की है। वहीं देश में लोकसभा चुनावों के साथ चार राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी कराए गए। 32 सदस्यीय सिक्किम विधानसभा के लिए 19 अप्रैल को मतदान कराया गया था। चुनाव नतीजे अरुणाचल प्रदेश के साथ ही आने लगे हैं, जहां राज्य की 32 सीटों पर कुल 146 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

बता दें सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) 26 सीटों पर आगे चल रहा है, जो राज्य में सरकार बनाने के लिए काफी है। विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) केवल दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

Also Read : Loksabha Elections Exit Poll 2024 : एग्जिट पोल्स में एनडीए को प्रचंड बहुमत, गठबंधन की उम्मीदों को लग सकता है झटका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.