मणिपुर में फिर से बिगड़े हालात, गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Sandesh Wahak Digital Desk: मणिपुर में 3 मई को भड़की हिंसा के बाद से राज्य में शांति बहाल करने की तमाम कोशिशें फेल होती नजर आ रही है, वहीं राज्य में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है।

बता दें कई इलाकों से गोलीबारी और आगजनी की खबरें सामने आ रही हैं, वहीं इसी बीच एक मंत्री के प्राइवेट गोदाम में आग लगा दी गई है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को उपद्रवियों ने पूर्वी इंफाल जिले के चिंगारेल में मणिपुर के मंत्री एल सुसिंद्रो के निजी गोदाम में आग लगा दी, दूसरी ओर दमकल गाड़ियों ने आग पर जबतक काबू पाया, तब तक पूरा गोदाम जलकर खाक हो चुका था।

इसके साथ ही मणिपुर में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, इसमें टीएमसी और एनसीपी के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

Also Read: डॉ. जितेंद्र सिंह ने कोविड बूस्टर वैक्सीन जेमकोवैक-ओएम किया लांच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.