हरियाणा हिंसा में छह लोगों की हुई मौत, नूंह सहित कई जिलों में कर्फ्यू

Sandesh Wahak Digital Desk: हरियाणा के नूंह में जलाभिषेक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा की आग अब प्रदेश के कई शहरों में पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार जारी हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई है, इसके साथ ही नूंह में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। दूसरी ओर आरोपियों की धरपकड़ व शांति के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 व पुलिस बल की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं और नूंह में कर्फ्यू लगा दिया है।

इसके साथ ही आसपास के शहरों में धारा 144 लगाई गई है, वहीं हरियाणा के पलवल, सोहाना, मानेसर और पटौदी में इंटरनेट बंद है। दूसरी ओर इस घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने देशव्यापी प्रदर्शन बुलाया है, इसके साथ ही हरियाणा में हिंसा को देखते हुए यूपी के 11 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं इस मामले में डेढ़ हजार से अधिक लोगों के खिलाफ तीस एफआईआर दर्ज की गयी हैं। दूसरी ओर नूंह हिंसा पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि अब नूंह में स्थिति नियंत्रण में है। इसके साथ ही इस मामले में करीब 41 FIR दर्ज हुई हैं, साथ ही अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं जिस तरह से पत्थर, हथियार और गोलियां मिली हैं, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई बड़ा मास्टरमाइंड है।

Also Read: दिल्ली अध्यादेश पर आज लोकसभा में होगी चर्चा, राष्ट्रपति से मिल सकता है विपक्ष

Get real time updates directly on you device, subscribe now.