राहुल गांधी पर भड़कीं स्मृति ईरानी, सुप्रिया श्रीनेत ने दी इलाज कराने की सलाह

Sandesh Wahak Digital Desk: मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी की चुप्पी  पर निशाना साधा। इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गया है। दरअसल, राहुल के ट्वीट पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने उन पर जमकर हमला बोला और उन्हें कुंठित वंशवादी कहा। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने ट्वीट के जरिये स्मृति ईरानी को भला-बुरा कहते हुए डॉक्टर से इलाज कराने की सलाह तक दे डाली।

राहुल का ट्वीट

राहुल गांधी ने शनिवार की सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘मणिपुर जल गया। यूरोपीय संघ की संसद में भारत के आंतरिक मामले पर चर्चा। पीएम ने दोनों पर एक शब्द भी नहीं कहा! इस बीच, राफेल ने उन्हें बैस्टिल डे परेड का टिकट दिला दिया।’

https://platform.twitter.com/widgets.js

स्मृति का ट्वीट

राहुल के ट्वीट को कोट करते हुए स्मृति ईरानी ने जमकर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि ‘एक व्यक्ति जो भारत के आंतरिक मामलों में अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप चाहता है, एक निराश राजवंश जो ‘मेक इन इंडिया’ की महत्वाकांक्षा को ठेस पहुंचाता है, जब हमारे प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सम्मान मिलता है तो वह भारत का मजाक उड़ाता है। लोगों द्वारा अस्वीकार किए जाने के बाद, वह इस बात से नाराज है कि रक्षा अनुबंध अब राजवंश के दरवाजे पर नहीं पहुंच रहे हैं।’

https://platform.twitter.com/widgets.js

सुप्रिया श्रीनेत का ट्वीट

वहीं, स्मृति ईरानी के ट्वीट को कोट करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने उन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि ‘एक महिला जो अन्य महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर एक शब्द भी नहीं बोलती, जो हमारे एथलीटों के यौन शोषण पर चुप रहती है, जो कमर तोड़ने वाली ऊंची कीमतों पर स्पष्ट रूप से चुप है, एक निराश आत्मा जिसकी एकमात्र प्रासंगिकता राहुल गांधी के खिलाफ जहर उगलना है। अपनी ही पार्टी में दरकिनार कर दी गईं, निगाहों और प्रासंगिकता के लिए बेताब – आप अपनी मूर्ख आत्मा स्मृति ईरानी में आनंदित हैं। मैं एक डॉक्टर को दिखाने का भी सुझाव देता हूं, नफरत का यह स्तर संक्षारक और स्वयं को नुकसान पहुंचाने वाला है। बहुत सारी मोहब्बत।’

https://platform.twitter.com/widgets.js

Also Read: मध्य प्रदेश में नरेंद्र सिंह तोमर को मिली जिम्मेदारी, बनाए गए चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.