रामराज्य की महान अवधारणा का मूल है समाजवाद : अखिलेश यादव

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जातीय जनगणना होने के बाद ही सबका साथ, सबका विकास होगा, भाईचारा आएगा, भेदभाव खत्म होगा तथा लोकतंत्र मजबूत होगा।

अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट किया कि रामराज्य की महान अवधारणा का मूल ही समाजवाद है। समाजवाद, बिना भेदभाव सबको बराबर मानने व प्रेम से गले लगाने, सबको बराबर मौके व सामाजिक सुरक्षा का अभयत्व देने जैसे सिद्धांतों को सही मायनों में ज़मीन पर उतारता है।

उन्होंने यह भी कहा कि रामराज्य, जातीय जनगणना से ही सभंव होगा, जो सच्चा सामाजिक न्याय करेगी।

Also Read :- कोरोना को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, आठ राज्यों को अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.