‘सपा और कांग्रेस बेशर्मी की हद पार कर रहे हैं’, इस मामले में भड़के केशव प्रसाद मौर्य

Sandesh Wahak Digital Desk : तमिलनाडु सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म वाले बयान पर फसते नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर उदयनिधि पर पुलिस ने केस भी दर्ज किया है। तो वहीं अब इसके बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी बयान सामने आया है।

 

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि सपा और कांग्रेस बेशर्मी की हद पार कर रहे हैं जब वे तमिलनाडु के सीएम के बेटे के बयान पर चुप हैं लेकिन शिवभक्त सतीश शर्मा (यूपी मंत्री) के बारे में बात कर रहे हैं। उन्हें शर्म भी आ रही है।” ‘हर हर महादेव’ और ‘जय श्री राम’ कहना…।

उदयनिधि स्टालिन का बयान (सनातन धर्म पर) निंदनीय है और यह हिंदू समुदाय को गाली देने का एक प्रयास है। मैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या वे इस तरह के बयान से सहमत हैं? जो पार्टियां भारत गठबंधन का हिस्सा हैं, उन्हें जवाब देना चाहिए कि वे इस तरह के बयान से सहमत हैं या नहीं?

क्या है पूरा मामला?

बता दें उदयनिधि स्टालिन ने एक सभा में अपने संबोधन के दौरान सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से कर दी। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ विरोध दर्ज कर रहे हैं। इतना ही नहीं बीजेपी भी इसे लेकर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमलवार है।

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए’ वाली टिप्पणी पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, स्टालिन INDIA गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं और उनके बेटे सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से कर रहे हैं, उसे खत्म करने की बात कर रहे हैं।

Also Read : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे ने किया उदयनिधि का समर्थन!…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.