UP में सपा-कांग्रेस अब साथ, सीट शेयरिंग पर जल्द बनेगी बात

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर यूपी के सत्ता गलियारों से है, जहाँ नवरात्रि से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों का समझौता हो सकता है। बता दें मध्य प्रदेश चुनाव के लिए दोनों पार्टियों में साथ चुनाव लड़ने पर सहमति है, वहीं सीटों के बंटवारे की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की तरफ़ से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को दी गई थी।

दूसरी ओर अब एमपी के चुनाव प्रभारी रणदीप सूरजेवाला समाजवादी पार्टी से इस बारे में बात करेंगे, अखिलेश यादव ने चुनावी तालमेल के लिए अपने चाचा और पार्टी का सांसद रामगोपाल यादव को ये ज़िम्मेदारी दी है। जहाँ दोनों नेता आपसे में बातचीत कर सीटों के समझौते का फ़ार्मूला तय करेंगे, रामगोपाल और सूरजेवाला के बीच बीते सोमवार को ही इस बारे में मुलाकात होनी थी। कांग्रेस महासचिव रणदीप सूरजेवाला भोपाल चले गए जबकि रामगोपाल के बजे भाई अतर सिंह का निधन होने के कारण वे अपने पैतृक गांव सैफई में हैं।

इसके साथ ही बहुत जल्द दोनों नेताओं में चुनावी समझौते पर बातचीत शुरू होगी, वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा चुनाव में गठबंधन हो। इससे इंडिया गठबंधन की एकजुटता का संदेश जाएगा, सितंबर में दिल्ली में हुई इंडिया ब्लॉक की कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक में भी यही तय हुआ था। इस मीटिंग में समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान ने कांग्रेस के सामने चुनावी तालमेल का प्रस्ताव रखा, जिस पर कांग्रेस के संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल ने पार्टी हाई कमान के सामने इसे रखाने का भरोसा दिया।

Also Read: ‘सबके घर जाकर गणना तो हुई नहीं, मैं कैसे मान लूं कि…’, OP राजभर का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.