2000 रुपये की नोटबंदी पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीजेपी पर उठाये सवाल

Sandesh Wahak Digital Desk: आरबीआई (RBI) ने 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का ऐलान कर दिया है। हालांकि आरबीआई ने कि लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है। RBI को उम्मीद है कि लोगों के लिए बैंकों के साथ नोट बदलने के लिए 4 महीने का समय पर्याप्त है।

इस घोषणा के बाद विपक्षी दलों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने जमकर निशाना साधा है।

बता दें कि, स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, “2 हजार रूपये की नोट जारी करने वाली भाजपा सरकार कालेधन व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के बहाने बंद करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि क्या भाजपा बताएगी की केंद्र व तमाम प्रदेशो में भाजपा की ही सरकार है तो इतने कम समय में इतना बड़ा भ्रष्टाचार एवं कालाधन संभव कैसे हुआ? इसे भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार कहें या करेंसी नीति की असफलता?”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.