सपा विधायक इरफान सोलंकी के चाचा गिरफ्तार, रंगदारी मांगने का आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk : कानपुर में एक जमीन के विवाद के आरोपों में जेल में कैद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं। पुलिस ने इरफान सोलंकी के चाचा इश्तियाक सोलंकी को रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इश्तियाक सोलंकी को कानपुर के जाजमऊ स्थित नई चुंगी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नसीम आरिफ नाम के शख्स ने इश्तियाक सोलंकी समेत चार लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला नौ मई को जाजमऊ थाने में दर्ज करवाया था।

शिकायत में कहा गया कि इस्तियाक और उसके अन्य साथियों ने बीते छह मई को नसीम को फोन पर धमकी दी थी कि वह अपनी एक जमीन उसके हवाले कर दे नहीं तो उसे मार डालेंगे। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस्तियाक को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकीको एक जमीन विवाद में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इरफान सोलंकी पिछले दो दिसंबर से जेल में बंद है। इरफान सोलंकी पर कुछ 18 मुकदमें दर्ज हैं।

गौरतलब है कि बीते नौ मई को दर्ज किए गए इस केस में आईपीसी की धारा 386 और धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कानपुर के ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा है कि इसमें इश्तियाक सोलंकी को दोषी पाया गया है। इरफान सोलंकी अभी कानपुर के सीसामऊ सीट से विधायक हैं।

Also Read : जीवा हत्याकांड के आरोपी की रिमांड अर्जी पर आज होगी सुनवाई, पुलिस ने तेज की कार्यवाही

Get real time updates directly on you device, subscribe now.