‘ये राजनीतिक दलों की साजिश है…’ BJP में शामिल होने की अफवाहों का पूजा पाल ने किया खंडन

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव 2024 से यूपी की राजनीती में बड़ा खेल होने वाला था. दरअसल, ऐसी ख़बरें चल रही थी कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी और वर्तमान में सपा की विधायक पूजा पाल (Pooja Pal) बीजेपी के खेमे में शामिल होने वाली हैं. लेकिन, ये महज एक अफवाह थी. वहीं, पूजा ने ट्वीट करके बीजेपी में शामिल होने की अफवाह का खंडन भी किया है. पूजा ने इसे बेबुनियाद बताया है.

पूजा का ट्वीट

पूजा पाल ने अपने ट्विटर हैंडल से किये पोस्ट में लिखा कि ‘सोशल मीडिया पर चलाये जाने वाली खबर असत्य व बेबुनियाद है. मैं किसी पार्टी में नहीं जा रही हूं. सब राजनीतिक दलों की साजिश है. मैं समाजवादी पार्टी में ही हूं ये मेरी छवि को लोगों के बीच धूमिल करने का प्रयास है. पूजा पाल विधायक 253 चायल विधायक कौशाम्बी’

क्या थी अफवाहें

सियासी गलियारों में ऐसी अफवाहे थी कि पूजा पाल जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगी और उससे पहले वो अपने विधायक पद से इस्तीफा देंगी. ऐसा भी कहा जा रहा था कि भविष्य में पूजा को मंत्री पद या सांसद के टिकट जैसी अहम जिम्मेदारी भी बीजेपी दे सकती है. उनको सिराथू या प्रयागराज सीट से कैंडिडेट बनाने की बात भी उड़ी थी. ये भी बताया गया था कि पूजा अगले हफ्ते तक बीजेपी में आने की उम्मीद है.

 

Also Read: समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका! BJP में शामिल हो सकती हैं पूजा पाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.