बलिया में SP MLA ने दिखाए विद्रोही तेवर, पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय को समर्थन

Sandesh Wahak Digital Desk: बलिया जिले के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा (SP) के विधायक (MLA) एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने विद्रोही तेवर दिखाते हुए पार्टी के घोषित उम्मीदवार के विरोध में निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव लड़ाने की घोषणा की है।

सिकंदरपुर नगर पंचायत अध्‍यक्ष पद के लिए सपा ने दिनेश चौधरी को उम्मीदवार बनाया है जबकि विधायक रिजवी ने उनके विरुद्ध निर्दलीय उम्मीदवार भीष्म यादव को अपना समर्थन दिया है।

सपा विधायक (SP MLA) रिजवी ने सोमवार की शाम सिकंदरपुर में संवाददाताओं से बातचीत में सिकंदरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर विद्रोही तेवर दिखाते हुए कहा पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में तय हुआ था कि भीष्म यादव सिकंदरपुर नगर पंचायत अध्‍यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे। जिला स्तर पर बनी चयन समिति ने भीष्म यादव के नाम पर मुहर लगाई और हम लोग उन्हें उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर आश्वस्त थे।

सपा की रणनीति से घबराकर भाजपा ने साजिश रचने का कार्य किया- रिजवी

विधायक (SP MLA) ने आरोप लगाया कि  ‘सपा की रणनीति से घबराकर भाजपा ने साजिश रचने का कार्य किया। पार्टी के एक स्थानीय नेता ने भाजपा के एक पूर्व विधायक के साथ मिलकर भाजपा को विजयी बनाने के लिए षड्यंत्र रचा तथा दिनेश चौधरी को ‘डमी’ उम्मीदवार के रूप में पार्टी का चुनाव चिन्ह दिलवा दिया’।

उन्‍होंने यह भी कहा ‘अफवाह है कि हमारे नेताओं को कुछ पैसा भी दिया गया है। हमारी पार्टी के कुछ तथाकथित लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गुमराह किया है’। रिजवी ने ऐलान किया कि ‘भीष्म यादव चुनाव लड़ेंगे तथा पार्टी के सभी लोग इनका समर्थन करेंगे’। इस सिलसिले में सपा के जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव ने कहा सपा विधायक रिजवी के आरोप को बेबुनियाद करार देते हुए इसे खारिज कर दिया।

अखिलेश यादव की सहमति पर हुआ टिकटों का वितरण

यादव ने कहा कि ‘टिकट वितरण राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की सहमति के बाद किया गया है। सपा के बड़े नेता से लेकर सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य सपा उम्मीदवार को जीत दिलाने का है’। जिलाध्यक्ष ने कहा कि ‘यदि कोई ऐसा नहीं करता तो माना जाएगा कि वह अनुशासनहीनता कर रहा है। जरूरत पड़ेगी तो पार्टी ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करेगी’। उन्‍होंने कहा कि ‘मोहम्मद रिजवी दिमागी उलझन में इस तरह का बयान दे रहे हैं’।

उल्लेखनीय है कि सिकंदरपुर नगर पंचायत अध्‍यक्ष के लिए सपा के अधिकृत उम्मीदवार दिनेश चौधरी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार भीष्म यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।

Also Read :- UP Board का रिजल्ट जारी, Students इस लिंक से डाउनलोड करें Marksheet

Get real time updates directly on you device, subscribe now.