Spain: पिज्जा सर्व करते समय रेस्टोरेंट में लगी आग, कुकिंग ट्रिक दिखाते वक्त हुआ हादसा

स्पेन (Spain) की राजधानी मैड्रिड में एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां एक रेस्टोरेंट में फ्लैम्बी पिज्जा सर्व करने के दौरान आग लग गई। वहीं इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल भी हुये हैं। बता दें कि रेस्टोरेंट में जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय रेस्टोरेंट में 30 लोग मौजूद थे।

दूसरी ओर आग लगते ही रेस्टोरेंट में भगदड़ मच गयी। वहीं वहां मौजूद एक चश्मदीद ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि वेटर पिज्जा लेकर आया, उसने उस पर अल्कोहल डाला और फिर उसमें ब्लोटॉर्च से आग लगा दी। बता दें कि इसी तरह से फ्लैम्बी पिज्जा सर्व किया जाता है, लेकिन ये आग पास में रखे प्लास्टिक के फूलों तक पहुंच गई और फैल गई जिसके कारण यह हादसा हो गया।

इस घटना के बारे में मैड्रिड के मेयर ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने से रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी और एक कस्टमर की मौत हो गई लेकिन ये साफ नहीं है कि मरने वाला कर्मचारी ही कुकिंग ट्रिक दिखा रहा था या नहीं।

ये भी साफ नहीं है कि मारे गए कस्टमर ने कौन-सी डिश ऑर्डर की थी, वहीं 12 घायलों में से 6 लोगों को बहुत ज्यादा चोट आई है। जिसमें से एक की हालात गंभीर है, सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

Also Read: Protests: नेतन्याहू सरकार के खिलाफ Israel में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.