अजब-गजब: मरीज को लगना था यूरीन बैग, लगा दी कोल्डड्रिंक की बोतल

Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा मामला बिहार से सामने आ रहा है, जहाँ के सरकारी सिस्टम के गजब-गजब कारनामे सामने आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार जमुई के एक सरकारी अस्पताल में यूरीन बैग की जगह अस्पताल कर्मियों ने मरीज को कोल्ड ड्रिंक का बोतल लगा दिया, वहीं जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा मच गया।

बता दें जमुई के झाझा रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की रात घायल अवस्था में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग गिरे हुए थे, जिसके बाद रेल पुलिस ने उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं यहां इलाज के दौरान अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती वृद्ध को स्वास्थ्य कर्मियों ने यूरीन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक की बोतल यूरिन निकलने वाली पाइप में लगा दी।

अस्पताल के इस कुव्यवस्था का किसी ने वीडियो बना लिया जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दूसरी ओर यूरीन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक का बोतल यूरिन के रास्ते में लगाने के बाद सरकार के सभी दावों की पोल खुल गई है, उधर वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो स्वास्थ्य कर्मियों में हडकंप मच गया और आनन-फानन में यूरिन बैग का इंतजाम कर लगाया गया।

वहीं इस मामले में बोलते हुए जमुई सदर अस्पताल प्रबंधक रमेश पांडेय ने कहा है कि अस्पताल में यूरीन बैग का स्टॉक कई दिनों से खत्म हो गया था लेकिन यूरीन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक की बोतल लगाना गंभीर मामला है। वहीं अस्पताल प्रबंधक ने कहा कि मामले की जांच कर संबंधित स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, ऐसे में अब देखना है कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।

Also Read: अविश्वास प्रस्ताव पर आज बोल सकते हैं राहुल गांधी, कल आखिरी समय पर बदला था स्पीकर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.