Lucknow University के छात्रों को स्टार्टअप शुरू करने में मिलेगी मदद, इस प्रस्ताव पर लगी मुहर

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के कार्यपरिषद बैठक में 14 नये महाविद्यालय को सम्बद्धता देने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई।

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के कार्यपरिषद बैठक में 14 नये महाविद्यालय को सम्बद्धता देने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। साथ ही कार्यपरिषद ने कुल 172 महाविद्यालयों के विभिन्न कोर्स की अस्थाई मान्यता प्रदान करने की संस्तुति प्रदान की। इसके अलावा विभिन्न कोर्सों के लिए 11 नये महाविद्यालय को भी अस्थाई सम्बद्धता प्रदान करने पर सहमति दे दी है।

विश्वविद्यालय (Lucknow University) के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में कार्यपरिषद की बैठक सम्पन्न हुई। सबसे पहले कार्य परिषद के सदस्यों ने 11 नये महाविद्यालय के 12 कोर्स को स्थाई मान्यता प्रदान करने के प्रस्ताव पर अपनी संस्तुति दी। इससे लखनऊ, हरदोई, रायबरेली और सीतापुर में यूजी और पीजी की मिलाकर कुल 1500 सीटें बढ़ जाएंगी। इन 11 नये महाविद्यालय में लखीमपुर-खीरी से कोई भी कॉलेज शामिल नहीं है। इसके अलावा 147 पूर्व से संचालित महाविद्यालयों के विभिन्न कोर्स को अस्थाई मान्यता पर अपनी मुहर लगा दी है।

नवांकुर संस्था से छात्रों को मिलेगा फायदा

विवि (Lucknow University) में स्थापित नवांकुर संस्था (इन्क्यूवेशन सेल) को बनाने की भी कार्य परिषद ने अपनी मंजूरी प्रदान की है। साथ ही नवीन रैंकिंग सेल की स्थापना के प्रस्ताव पर स्वीकृत दे दी है। इससे अब छात्रों को नये प्रोजेक्ट्स को भी बढ़ावा मिलेगा। वे अब अपने नये प्रोजेक्ट को पेश कर सकेंगे। कुलपति ने बताया कि इससे छात्रों को अपने स्टार्टअप शुरू करने में काफी मदद मिलेगी।

बोर्ड ऑफ स्टडीज के पुनर्गठन को मिली मंजूरी

कार्य परिषद ने विवि में बोर्ड ऑफ स्टडीज में पुनर्गठन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इसके लिए शीघ्र नई गाइडलाइन बनाई जाएगी। इसके पुनर्गठन के साथ अब इंडस्ट्री और नई टेक्नोलॉजी के हिसाब से कोर्स को डिजाइन किया जा सकेगा।

इन महाविद्यालयों को किया गया शामिल

  • पंं. मदन मोहन मालवीय विधि महाविद्यालय, लखनऊ- एलएलबी (तीन और पांच वर्षीय)
  • श्री एलबीएस लॉ कॉलेज, लखनऊ- एलएलबी (तीन और पांच वर्षीय)
  • सरोज कॉलेज ऑफ लॉ, लखनऊ- एलएलबी (तीन और पांच वर्षीय)
  • सिटी कॉलेज ऑफ लॉ, लखनऊ- एलएलबी (तीन वर्षीय)
  • मां भगवती इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, लखनऊ- बीबीए एवं बीसीए
  • सरोज एजूकेशनल, लखनऊ- बीबीए, बीसीए, बीकॉम एवं बीजेएमसी
  • आरएएस लॉ कॉलेज, लखनऊ- एलएलबी(तीन और पांच वर्षीय)
  • दयानंद यादव लॉ कॉलेज, लखनऊ- एलएलबी (तीन और पांच वर्षीय)
  • एसआरके महाविद्यालय, सीतापुर-बीए
  • श्री महेंद्र नाथ महाविद्यालय,हरदोई- बीए
  • लाल जी लॉ कॉलेज, रायबरेली- एलएलबी (तीन वर्षीय)
  • आरबीएसडी राम भरोसे सवितादीन महाविद्यालय, सीतापुर- बीए
  • ज्ञानदीप लॉ कॉलेज, हरदोई- एलएलबी (तीन और पांच वर्षीय)
  • कृष्ण पाल सिंह लॉ कॉलेज, सीतापुर- एलएलबी (तीन और पांच वर्षीय)

Also Read: भर्ती : UPSSSC में कनिष्ठ सहायक के 1262 पदों की परीक्षा योजना संशोधित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.