Ateeq हत्या मामले में 28 अप्रैल को ‘सुप्रीम’ सुनवाई, 183 मुठभेड़ों की जांच कराने का भी अनुरोध

Sandesh Wahak Digital Desk: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या (Ateeq-Ashraf murder case) की स्वतंत्र जांच का अनुरोध करने वाली याचिका पर 28 अप्रैल को सुनवाई करने के लिए सोमवार को सहमत हो गया।

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) के आरोपी अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) (60) और उसके भाई एवं पूर्व विधायक अशरफ की 15 अप्रैल की रात को मीडिया से बातचीत के दौरान तीन हमलावरों ने नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के समय अतीक और अशरफ को पुलिस चिकित्सा जांच करवाने के लिये अस्पताल लेकर जा रही थी।  वकील विशाल तिवारी के जरिए दायर याचिका में 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में हुई 183 मुठभेड़ों की जांच कराने का भी अनुरोध किया गया है।

कुछ मामलों में तारीखें दी गयी थीं, उन्हें सूचीबद्ध नहीं किया गया

तिवारी ने प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ के समक्ष मामले को सोमवार को तत्काल सुनवाई के लिए पेश किया। उन्होंने पीठ को बताया कि उनकी याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी थी लेकिन इसे सूचीबद्ध नहीं किया गया। इस पर सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश ने कहा चूंकि पांच न्यायाधीश उपलब्ध नहीं हैं। तो जिन कुछ मामलों में तारीखें दी गयी थीं, उन्हें सूचीबद्ध नहीं किया गया है। हम शुक्रवार (28 अप्रैल) को इसे सूचीबद्ध करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ न्यायाधीश कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। जबकि कुछ अन्य वजहों से उपलब्ध नहीं हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल में कहा था कि उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अगुवाई वाली सरकार के छह साल में मुठभेड़ों में 183 कथित अपराधियों को मार गिराया। जिनमें अतीक अहमद का बेटा असद और उसका साथी भी शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में अतीक और अशरफ की हत्या की जांच करने के लिए एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने का अनुरोध किया गया है।

अतीक तथा अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या की जांच

इसमें कहा गया है कि  उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (Special Director General of Police) (कानून एवं व्यवस्था) के बयान के मुताबिक 2017 के बाद से 183 मुठभेड़ हुई हैं। इन मुठभेड़ों और अतीक तथा अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के किसी पूर्व न्यायाधीश की अगुवाई में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति का गठन कर कानून के शासन की रक्षा के लिए निर्देश जारी करने का अनुरोध किया जाता है। अतीक की हत्या का जिक्र करते हुए याचिका में कहा गया है पुलिस का ऐसा कृत्य लोकतंत्र तथा कानून के शासन के लिए गंभीर खतरा है तथा यह पुलिसिया राज की ओर ले जाता है।

दंड देने का अधिकार केवल न्यायपालिका को

याचिका में कहा गया है लोकतांत्रिक समाज में पुलिस को अंतिम निर्णय सुनाने का जरिया या दंड देने वाला प्राधिकरण बनने नहीं दिया जा सकता। दंड देने का अधिकार केवल न्यायपालिका को है। इसमें कहा गया है कि न्यायेत्तर हत्या या फर्जी पुलिस मुठभेड़ की कानून में कोई जगह नहीं है। याचिका के अनुसार जब पुलिस दुस्साहसी बन जाती है तो पूरी कानून व्यवस्था ढह जाती है और लोगों के मन में पुलिस के खिलाफ डर पैदा होता है जो लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है तथा इससे और अपराध जन्म लेते हैं।

Also Read :- पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स केरल से गिरफ्तार, सामने आई ये सच्चाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.