सूरत कोर्ट से मिली राहुल गांधी को जमानत, मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल को

नई दिल्ली: मोदी सरनेम मानहानि केस में सजा के खिलाफ आज राहुल गांधी तमाम नेताओं संग सूरत कोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने निचली अदालत के फैसले को सूरत की सेंशन कोर्ट में चुनौती दी। जिसपर सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत देने के साथ ही 13 अप्रैल को अगली सुनवाई की तिथि दे दी है।

आपको बता दें कि राहुल गांधी के साथ कांग्रेस शासित तीन राज्यों के सीएम और पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी गुजरात पहुंची हैं।

गौरतलब है कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की कोर्ट ने मोदी उपनाम को लेकर राहुल गांधी के विरुद्ध मानहानि केस में फैसला सुनाते हुए उन्हें दोषी करार दिया था। राहुल को दो वर्ष कारावास की सजा भी सुनाई थी। हालांकि कोर्ट ने निजी मुचलके पर कांग्रेस नेता को उसी दिन जमानत भी दे दी थी। कोर्ट ने उनकी सजा के अमल पर 30 दिन के लिए रोक भी लगा दी थी। जिससे वह ऊपरी अदालत में अपील दाखिल कर सके।

ज्ञात हो कि राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने उस टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों है?

यह भी पढ़ें :- हीरक जयंती समारोह में बोले पीएम मोदी, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सीबीआई करे कार्रवाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.