नए लुक के साथ लॉन्च हुई Suzuki Hayabusa, इतनी है कीमत

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर सुपरबाइक Suzuki Hayabusa के नए लेटेस्ट मॉडल को लॉन्च किया है. कंपनी इस बाइक को नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) के अनुसार अपडेट किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी इस पावरफुल बाइक की कीमत 16.41 लाख रुपये तय की गई है. इस बाइक को नए पेंट-स्कीम के साथ बाजार में उतारा गया है.

ता दें कि, ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने नई Suzuki Hayabusa के थर्ड जेनरेशन मॉडल को साल 2021 में पेश किया था. अब इस बाइक को इंटरनेशनल मार्केट के ही तर्ज पर यहां के बाजार में भी अपडेट कर दिया गया है. अब हायाबुसा आकर्षक मैटेलिक ग्रे रंग में कैंडी रेड हाइलाइट्स के साथ फ्रंट और साइड फेयरिंग के साथ-साथ रियर सेक्शन में भी उपलब्ध है. इसके अलावा ये बाइक विगोर ब्लू कलर का भी विकल्प है जो मुख्य रंग के रूप में पर्ल व्हाइट के साथ आती है.

इनलाइन-फोर सिलिंडर DOHC इंजन का इस्तेमाल किया

कंपनी ने इस बाइक को पहले की ही तरह 1340cc की क्षमता के इनलाइन-फोर सिलिंडर DOHC इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि, 190bhp की दमदार पावर और 142Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. सुजुकी ने इस बाइक के मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया है, ये पहले जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्रेकिंग और सस्पेंशन हार्डवेयर के साथ आती है.

ट्वीप एल्युमिनिय स्पर फ्रेम पर बेस्ड इस बाइक का कुल वजन 264 किलोग्राम है, और इसमें 1,480 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है. इसमें LED हेडलैंप, TFT डिस्प्ले, साइड माउंटेड एग्जॉस्ट (साइलेंसर) और एक बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है. इसमें 10-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, 10-लेवल एंटी-व्हीली कंट्रोल, थ्री-लेवल इंजन ब्रेक कंट्रोल, ट्रिपल पावर मोड्स, लॉन्च कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, एक कॉर्नरिंग ABS सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल जैसे बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं.

Also Read: Twitter पर फिर से नीली चिड़िया की वापसी, अब ऐसा दिख रहा है लोगो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.