‘बच्चों की कॉपी-किताबों से लेकर खानपान पर लगा दिया GST’ बीजेपी पर जमकर बरसे स्वामी प्रसाद

Sandesh Wahak Digital Desk : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार ने छोटे बच्चों की कॉपी किताबों से लेकर खानपान की चीजों ने भी जीएसटी लगा दिया है। बीजेपी सरकार केवल अपने उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है।

आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को यूपी के मैनपुरी जिले में पहुंचे थे। जहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। सपा नेता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर जनता का ध्यान भटका रही है।

उन्होंने कहा कि हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों को महत्व देना चाहिए। हमें जनता के मुद्दों को महत्व देना चाहिए। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हिटलरशाही तरीके से लोकतंत्र को कुचलकर शासन करना संभव नहीं है। सरकार जब रहती है तो सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग कर जनता को जुटाया जा सकता है। रैली में भीड़ से हार जीत का मानक तय नहीं किया जा सकता है।

मौर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार ने छोटे बच्चे की खाने पीने से लेकर किताब-कॉपी पर GST लगा दिया है। जनता इस सरकार से परेशान हो चुकी है। बीजेपी सरकार जनता के प्रति कोई जवाबदेही नहीं समझती बल्कि उद्योगपतियों के प्रति खुद को जवाब देह समझती है। सरकार केवल अपने उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है।  स्वामी मौर्य ने कहा कि प्रदेश का युवा बीजेपी का चरित्र समझ चुका है। आने वाले चुनाव में जनता बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देगी।

Also Read : अयोध्या दौरे से लौटे सीएम योगी ने की उच्चस्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.