‘लेके नाम PDA का, हक लूटा पिछड़ों का’, अखिलेश यादव पर ओपी राजभर ने कसा तंज

UP Politics: सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर जब से NDA में शामिल हुए हैं। तब से वह समाजवादी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में सपा की कार्यकारिणी की बैठक से पहले ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर फिर हमला बोला है।

सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘अखिलेश की बैठक जीतने का नारा नहीं देगी, बल्कि दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकार छीनने का नारा देगी। अखिलेश पीडीए की बात करते हैं तो मुझे वो गाना याद आता है कि लेकर नाम पीडीए का, हक लूटा पिछड़ों का’।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव 5 साल तक मुख्यमंत्री रहे, तब उन्हें पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की याद नहीं आई। अखिलेश यादव ने 27% समुदायों का सारा लाभ केवल अपने समुदाय को दिया। अब फिर से उनका अधिकार छीनने की योजना बना रहे हैं। उनके पास कोई ताकत, दम नहीं है। वो दिल्ली क्या जाएंगे. दिल्ली तो छोड़िए, यूपी भी उनसे कोसों दूर है।

सपा की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार को सपा प्रमुख पार्टी की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं। जिसमें लोकसभा चुनाव, PDA, जातीय जनगणना समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है।

दरअसल अखिलेश यादव ने बीते सोमवार को लखनऊ में पीडीए यात्रा में हिस्सा लेने के दौरान पीडीए का नया नाम बताया था। यादव ने कहा कि सपा के पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) में अगड़े और आदिवासी सहित हर कोई शामिल है।

Also Read : “31 दिसंबर को शिंदे सरकार की हो जाएगी विदाई”, Uddhav के दावे से मची…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.