Team India New Coach: इन 3 दिग्गजों ने हेड कोच के लिए किया मना, BCCI अब किसे सौंपेगी जिम्मेदारी?

Team India New Coach: इंडियन क्रिकेट टीम के लिए नए हेड कोच की तलाश जारी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस पद के आवेदन के लिए डेडलाइन तय की है. 27 मई के बाद आवेदन बंद हो जाएंगे.

Team India New Coach

दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने वाला है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 3 दिग्गज इस पद को संभालने से इंकार कर चुके हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग, जस्टिन लैंगर और एंडी फ्लावर ने टीम इंडिया का हेड कोच बनने से मना कर दिया है.

Team India New Coach

लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने टीम इंडिया का कोच बनने से इंकार किया है. उन्होंने इसको लेकर एक हैरान करने वाला बयान दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लैंगर ने कहा कि मैं केएल राहुल से बात कर रहा था, तब उन्होंने बताया कि टीम में कितनी राजनीति है. और कितना दबाव है. आईपीएल से एक हजार गुना ज्यादा टीम इंडिया में है. मेरे लिए राहुल की यह अच्छी सलाह थी.

 

Team India New Coach

वहीं, बीसीसीआई ने रिकी पोंटिंग से बातचीत की थी. बोर्ड चाहता था कि पोंटिंग टीम इंडिया के नए हेड कोच बन जाएं. लेकिन उन्होंने यह जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेंमिंग के नाम की भी चर्चा थी. लेकिन फिलहाल, उनको लेकर भी किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है.

 

Team India New Coach

गौरतलब है कि गौतम गंभीर का नाम भी नए हेड कोच के लिए सामने आया था. लेकिन अभी तक उनके नाम पर मुहर नहीं लगी है. हेड कोच के आवेदन के लिए 27 मई आखिरी तारीख है.

Team India New Coach

द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ काफी अच्छा रिश्ता रहा. वे लगातार दो बार टीम इंडिया के कोच रहे हैं. द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया का परफॉर्मेंस भी शानदार रहा है.

Also Read: English Premier League: मैनचेस्टर सिटी ने 8वीं बार जीता EPL का खिताब, करो या मरो मैच में वेस्ट हैम को 3-1 से हराया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.