एशिया कप के लिए टीम इंडिया का कैंप 24 अगस्त से, यह खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल

Sandesh Wahak Digital Desk : टीम इंडिया जल्द ही एशिया कप की तैयारी में जुटेगा, वहीं एशिया कप की तैयारी के लिए भारतीय खिलाड़ियों का कैंप 24 से 29 अगस्त तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चलेगा। जानकारी के अनुसार कैंप में चोट से उबरे जसप्रीत बुमराह और रिहैब कर रहे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी शामिल होंगे जबकि वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे पर शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को कैंप से ब्रेक दिया जाएगा।

वहीं अगर वह टीम में चुने जाते हैं तो आखिरी दो दिन कैंप में हिस्सा लेंगे। बता दें 50 ओवरों का एशिया 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में होना है। वहीं ग्रुप और सुपर-4 स्टेज के चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और फाइनल श्रीलंका में होगा। जानकारी के अनुसार भारत को अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलना है।

भारत को अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर से पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में करना है। वहीं एशिया कप के लिए भारतीय टीम का कैंप 24 से NCA में लगाया जाएगा, जहाँ संजू सैमसन को कैंप के शुरुआती दिनों से ब्रेक दिया जाएगा।

इसके साथ ही सैमसन वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू होने वाले तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। वहीं सैमसन अगर एशिया कप के लिए टीम में चुने जाते हैं तो वह आखिरी दो दिन कैंप में शामिल हो सकते हैं।

Also Read: मेक्सिको को हराकर भारत ने रचा इतिहास, विश्व चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.