‘Thangalan’ का टीजर हुआ आउट, भूल जायेंगे केजीएफ

Thangalan Movie Teaser: इन दिनों पूरी दुनिया में साउथ इंटस्ट्री की फिल्मों का बोलबाला है, जहाँ हाल के कुछ समय में ‘आरआरआर’, ‘पीएस 1 और 2’, ‘कंतारा’ और ‘केजीएफ’ जैसी फिल्मों ने दुनिया भर में नाम कमाया है। वहीं अब इसी क्रम को जारी रखते हुए स्टूडियो ग्रीन प्रोडक्शन हाउस के प्रमुख निर्माता केई ज्ञानवेल राजा ‘थंगालान’ (Thangalan Movie) फिल्म का टीजर जारी किया है।

इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम हैं लेकिन उनका लुक इतना खतरनाक है कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल है। बात करें अगर ‘थंगालान’ (Thangalan Movie) की कहानी की तो यह एक रियल लाइफ बेस्ड स्टोरी है, जो केजीएफ (कोलार गोल्ड फील्ड) के लोगों के जीवन पर आधारित है। वहीं इस पीरियड ड्रामा फिल्म में भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े नामों में से एक, चियान विक्रम शामिल हैं, इसे बेहतरीन स्टोरीटेलर पा रंजीत ने निर्देशित किया है।

इस फिल्म से विक्रम के फर्स्ट लुक के सामने आने के बाद से ही यह चर्चा में थी, वहीं टीजर में उनकी एक्टिंग रोंगटे खड़े करने वाली है। टीज़र में कुछ खून चूसने वाले पल और अभिनेताओं के रस्टिक लुक को दिखाया गय़ा है जो लोगों को हैरान कर देगा। फिल्म में मालविका मोहनन, हॉलीवुड अभिनेता डैनियल कैल्टागिरोन और तमिल उद्योग के कुछ प्रमुख नाम भी शामिल हैं।

वहीं इस टीज़र में हर वह एलिमेंट है जो आपका ध्यान आकर्षित करेगा, बजट से लेकर कला तक और रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी और स्टोरीलाइन-कैरेक्टराइजेशन तक। यह फिल्म निश्चित रूप से भारतीय सिनेमा को ग्लोबल लेवल पर ले जाएगी। फिल्म का टीज़र हमें निर्माताओं द्वारा बनाई गई क्रेजी दुनिया के बारे में ले जाता है।

Also Read: Leo और 12Th Fail की शानदार उड़ान, चारों खाने चित्त हुई कंगना रनौत की Tejas

Get real time updates directly on you device, subscribe now.