Technology: स्क्रीनशॉट से निजी जानकारी हो सकती है लीक, Windows 11 में करें ये काम

टेक्नोलॉजी (Technology) की दुनिया में हर पल कुछ ना कुछ बदलाव आता रहता है और अगर उन बदलावों को आप नहीं समझते हैं तो बाद में यह आपके लिए कठिनाई पैदा करने वाला हो सकता है।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। टेक्नोलॉजी (Technology) की दुनिया में हर पल कुछ ना कुछ बदलाव आता रहता है और अगर उन बदलावों को आप नहीं समझते हैं तो बाद में यह आपके लिए कठिनाई पैदा करने वाला हो सकता है। जैसा की सभी जानते हैं दुनियाभर के कंप्यूटर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं और सबसे लेटेस्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम 11 (Windows Operating System 11) मार्केट में लांच हो गया है। इससे पहले विंडो बड़े स्तर पर लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था।

हालांकि कंपनी की ओर से आपके कंप्यूटर की सुरक्षा के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है और बताया गया है कि कंप्यूटर में एकसिक्योरिटी फ्लो एक्रोपोलिस की वजह से स्क्रीनशॉट द्वारा आपकी जानकारी लीक हो सकती है।

स्क्रीनशॉट इमेज लेना हो सकता है खतरनाक

यह एक तरह की खामी है, जिसमें स्क्रीनशॉट के माध्यम से कोई जानकारी ली जा सकती है। यह माइक्रोसॉफ्ट द्वारा ऑफिशियल रूप से इंफॉर्मेशन दिया गया है कि, विंडोज 10 के स्निप और स्केच ऐप और विंडोज 11 में स्नीपिंग टूल (Snipping Tool) में कमी पायी गयी है। इसी कमी की वजह से आप की जानकारी लिंक हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह स्पष्ट बताया गया है कि स्क्रीनशॉट इमेज (Screenshot Image) को लेने और उन्हें एडिट करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है।

कॉफी बनाने वाली कंपनी का ऐलान, हर शेयर पर देगी 27 रुपये का बोनस

हालांकि इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, सिक्योरिटी (Security) से जुड़ी इस कमजोरी को दूर करने के लिए कंपनी द्वारा नया अपडेट दिया गया है और अगर आप इस अपडेट को कर लेते हैं तो यह कमजोरी दूर हो जाएगी। इसके लिए आपको कुछ ज्यादा परेशान नहीं होना है बस आपको माइक्रोसॉफ्ट स्टोर (Microsoft Store) पर जाकर इस अपडेट को डाउनलोड कर लेना है। वहीं स्नीपिंग टूल के लिए लेटेस्ट वर्जन 10.2008.3001.0 उपलब्ध है, जबकि स्निप और स्केच टूल के लिए नया अपडेट 11.2302.20.0 उपलब्ध है।

Also Read: IPL 2023 : जियो सिनेमा को बंपर फायदा, तेजी से बढ़ रहे दर्शक और विज्ञापनदाता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.