Terrorist Attack : पुंछ आतंकी हमले का पाकिस्तानी कनेक्शन, 6 लोग गिरफ्तार, जांच जारी

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। गुरूवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए टेटर अटैक का अब पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा हुआ है। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इस अटैक में शामिल होने के शक में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

इस हमले की जिम्मेदारी जैश समर्थित आतंकी संगठन पीपल्स एंटी फॉसिस्ट फ्रंट ने ली है। पुंछ में हुए आतंकी हमले में NIA ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जमा किए हैं। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि अटैक करने के बाद सभी आतंकी एक गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। ऐसा कहा जा रहा है कि हमले में चार से पांच आतंकी शामिल थे।

आपको बता दें कि पुंछ में गुरुवार को दोपहर करीब 2.50 बजे रजौरी सेक्टर से सेना का वाहन पर आतंकियों के ग्रेनेड हमले किया था। इस हमले में सेना के वाहन में आग लगने से पांच जवानों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हमले में शहीद होने वाले जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के सदस्य थे।

इस हमले के बाद सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च आपरेशन शुरू किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेना के अधिकारियों ने वाहन पर गोलियों के निशान देखे हैं। वहां से ग्रेनेड के टुकड़े बरामद हुए हैं। जिससे इसके आतंकी हमला होने की पुष्टि हुई।

Also Read :- गोधरा कांड में Supreme Court का बड़ा फैसला, ट्रेन कोच जलाने के 8 दोषियों को मिली जमानत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.