IPL 2024 से पहले बदला गया इस टीम का कप्तान, जानिए किस टीम ने किया है यह अहम बदलाव

IPL 2024 Update : आईपीएल 2024 से पहले सभी टीमें इस वक्त 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले ऑक्शन की तैयारी में जुटी हैं, जहां टीमों ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट करीब करीब तैयार कर ली है, जिन पर उन्हें निशाना साधना है।

ये बात तो तय सी नजर आ रही है कि 19 दिसंबर को टीमों के बीच एक एक खिलाड़ी के लिए जबरदस्त घमासान होगा लेकिन इसके पहले ही आईपीएल की एक टीम ने अपने कप्तान के बदलाव का ऐलान कर दिया है। यह टीम कोई और नहीं बल्कि केकेआर यानी कोलकाता नाइटराइडर्स है। आईपीएल टीम केकेआर ने साल 2021 के मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को मोटी रकम देकर अपने पाले में किया था। उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।

टीम ने बड़ी शान के साथ उन्हें कप्तानी का दायित्व भी सौंपा। लेकिन वह एक ही सीजन अपनी टीम के लिए कप्तानी कर पाए। वहीं उनकी टीम प्वाइंट्स टे​बल में सातवें नंबर पर रही, जहां उम्मीद की जा रही थी कि केकेआर अगले सीजन यानी 2023 में उन्हीं की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन आईपीएल से पहले ही श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए।

उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ गया। वहीं इस दौरान नितीश राणा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई लेकिन टीम ने इस साल भी कुछ खास कमाल नहीं किया।

अब इस बात को लेकर सस्पेंस था कि जब श्रेयस अय्यर की वापसी होगी तो कप्तानी किसे दी जाएगी। वहीं अब साफ कर दिया गया है कि वापसी के साथ ही श्रेयस अय्यर फिर से कप्तानी करेंगे और नितीश राणा को उपकप्तान बनाया गया है।

Also Read : तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को मिलेगा अर्जुन अवार्ड, BCCI ने किया खास तौर से अनुरोध

Get real time updates directly on you device, subscribe now.