जयपुर की मिरेकल टेक्नोलॉजी का फर्जीवाड़ा, देश भर के कम्प्यूटर कारोबारियों से करोड़ों ठगे

‘सन्देश वाहक’ के पास कम्प्यूटर कारोबारियों ने कई जिलों में हुई एफआईआर और साइबर क्राइम सेल में की गयी शिकायतों का पूरा ब्योरा भेजकर इस शातिर नटवरलाल फर्म का पूरा कच्चा चिटठा बयां किया है।

Sandesh Wahak Digital Desk/Manish Srivastava: ऐपल मैकबुक एमवन, बाजार कीमत 99900 रुपए, हमसे लीजिये 72 हजार में… पहले व्हाट्सएप सन्देश भेजकर सस्ते माल का झांसा, फिर खाते में लाखों की पेशगी मंगाकर फर्जी रसीद थमाना, इसके बाद माल न आने पर फोन उठाना भी बंद कर देना। कुछ इसी अंदाज में जयपुर की एक फर्म बीते कुछ वर्षों से यूपी समेत देशभर के हजारों छोटे कम्प्यूटर कारोबारियों को करोड़ों की तगड़ी चपत लगा रही है। पुलिस और साइबर सेल में तमाम एफआईआर दर्ज करवाने के बावजूद नतीजा अभी तक सिफर रहा है।

जयपुर में एलजी 18, क्राउन प्लाजा, वैशाली नगर के पते पर संचालित हो रही फर्म मिरेकल टेक्नोलॉजी खेल की असली मास्टरमाइंड है। फर्म का जीएसटी नंबर 08एटीडीपीसी 1992आर1जेड5 और आईटीआर देखकर कारोबारी फर्म पर विश्वास कर लेते हैं। मिरेकल टेक्नोलॉजी नामक फर्म का मालिक मनोज चौरसिया पहले बाजार से उन कम्प्यूटर और पार्ट्स की जानकारी जुटाता है, जिसकी या तो शॉर्टेज होती है या फिर वो मॉडल महंगा बिक रहा होता है। ठगी के इस खेल के लिए खासतौर पर छोटे शहरों के कम्यूटर कारोबारियों के मोबाइल नंबर जुटाकर उन्हें निशाना बनाया जाता है।

हजारों लोगों के साथ 50 करोड़ से ज्यादा की जालसाजी

‘सन्देश वाहक’ के पास कम्प्यूटर कारोबारियों ने कई जिलों में हुई एफआईआर और साइबर क्राइम सेल में की गयी शिकायतों का पूरा ब्योरा भेजकर इस शातिर नटवरलाल फर्म का पूरा कच्चा चिटठा बयां किया है। ये फर्म डेढ़ से पांच लाख तक के कम्यूटर या उनके पार्ट्स के नाम पर ही धोखाधड़ी की इबारत लिख रही है। ठगी की रकम कम होने पर पुलिस भी मामलों की गंभीरता को नजरअंदाज कर देती है। अभी तक करीब 50 करोड़ से ज्यादा की जालसाजी हजारों लोगों के साथ की जा चुकी है।

Meet Prof. Triveni Singh, IPS, Man Behind Cracking Most Complex Cyber Crime Cases In India - The420CyberNews

साइबर क्राइम सेल के मुख्यालय में तैनात एसपी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने ‘सन्देश वाहक’ से कहा कि कम्प्यूटर कारोबारियों के साथ हो रही ठगी के मामले को दिखवाया जाएगा। जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी।

पीड़ित बोले- किसी कारोबारी के पास माल नहीं भेजा, कोरियर की रसीद दिखाकर दे रहा झांसा

अमित गुप्ता
अमित गुप्ता

लखनऊ के लालबाग स्थित कम्प्यूटर कारोबारी व यूपी सीसीटीवी एसोसिएशन के सेक्रेट्री अमित गुप्ता का कहना है कि जयपुर की मिरेकल टेक्नोलॉजी अभी तक करोड़ों की ठगी देशभर में कर चुकी है। मेरे पास भी रोजाना व्हाट्सएप सन्देश भेजे जा रहे हैं।

प्रजान्शु बरनवाल
प्रजांशू आर्य बरनवाल

फर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा चुके ओम कम्प्यूटर के मालिक प्रजांशू आर्य बरनवाल के मुताबिक फर्म माल का इनवॉइस तक देती है। कोरियर की रसीद भी दिखाई जाती है। लेकिन मंगाया गया सामान कारोबारियों के पास नहीं पहुंचता है।

पीड़ितों ने अब इस फर्म के खिलाफ साझा मंच बनाकर कानूनी लड़ाई का फैसला किया है। वहीें सभी पीड़ित कारोबारी तमाम व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर एक-दूसरे से जुड़े हैं। ‘सन्देश वाहक’ के पास 18 पीड़ितों का ब्यौरा है। जिनके साथ अभी तक 3 करोड़ 60 लाख 8347 रुपयों की ठगी हो चुकी है। हालांकि ये कुल प्रकरणों का एक फीसदी भी नहीं है।

Also Read: आयुष कॉलेजों में घोटाले की CBI करेगी जांच, पूर्व मंत्री धर्म सैनी पर कार्रवाई के आदेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.