डिफेंस सेक्टर में यह बदलाव करेगी सरकार, जानिए इसके बारे में

Sandesh Wahak Digital Desk: सरकार डिफेंस सेक्टर में जल्द ही बड़ा बदलाव करने वाली है, जहाँ इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (DPSUs) द्वारा आयात को कम करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीआईएल (PIL) की चौथी लिस्ट जारी को मंजूरी दे दी है।

बता दें इस लिस्ट में कुल 928 कम्पोनेन्ट्स और सब-सिस्टम्स शामिल हैं, इन वस्तुओं का विवरण सृजन पोर्टल पर उपलब्ध है। इस लिस्ट में निर्धारित की गई समय सीमा के बाद ही भारतीय-उद्योग से खरीदा जा सकेगा, इसके साथ ही रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम इस स्वदेशी-करण को अलग-अलग साधनों के माध्यम से पूरा करेंगे।

इसके साथ ही कुछ को सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग के द्वारा विकसित और निजी भारतीय उद्योग द्वारा बनाया जाएगा, इससे अर्थव्यवस्था में विकास, रक्षा-क्षेत्र में निवेश और रक्षा के सार्वजनिक उपक्रमों के आयात में कमी आएगी। इसके साथ ही घरेलू रक्षा-उद्योग में अकादमिक और अनुसंधान संस्थानों के शामिल होने से रक्षा उपकरणों के डिजाइन क्षमता भी बढ़ेगी।

Also Read: नीदरलैंड भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना, यहाँ किया भारत में निवेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.