Up Board Result : पांच अप्रैल को यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने की सूचना निकली फर्जी

संदेश वाहक डिजिटल डेस्क/लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिव्यकांत शुक्ल का फर्जी आदेश वायरल हुआ कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणाम पांच अप्रैल को जारी होंगे। इसकी जानकारी होते ही यूपी बोर्ड में हड़कंप मंच गया है। आनन-फानन में यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल को इसका खंडन जारी करना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि इसका संज्ञान नहीं लिया जाए। आराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सचिव ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि यह आदेश पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने कहा है कि फर्जी विज्ञप्ति वायरल करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जल्द जारी होगी तारीख

सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने बताया कि मूल्यांकन कार्य पूरा करा लिया गया, परिणाम कब जारी होगा, इसके लिए शीघ्र ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि परिणाम के लिए आधिकारिक सूचना की प्रतीक्षा करें।

यह भी पढ़ें :- Lucknow : केकेवी में आज से आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, जानिए शुल्क और सीटें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.