The Kerala Story फिल्म पर पश्चिम बंगाल में लगा बैन, जानें क्या है कारण

Sandesh Wahak Digital Desk: फिल्म The Kerala Story को लेकर शुरू हुआ विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहाँ पश्चिम बंगाल राज्य में इस पर बैन लगा दिया गया है। वहीं इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बयान जारी किया है, जहाँ उन्होंने बोलते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल जैसा राज्य फिल्म को बैन करके ऐसा अन्याय कर रहा है।

ममता बनर्जी के राज्य की एक बच्ची की हत्या हुई, वहीं जिस तरह से बेटी को घसीट कर ले जाया जाता है, वह वह दृश्य काफी शर्मसार करने वाला है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि आप उस पर तो जवाब देने से बचती हैं, लेकिन फिल्म को बैन करने का ऐसा काम करते हैं।

क्या मिल रहा है आपको ऐसे आतंकवादी संगठनों के साथ खड़े होने में और क्या मिल जाता है ऐसी सोच को बढ़ावा देकर? दूसरी ओर The Kerala Story पर छिड़ा बवाल अभी थम नहीं रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म की तारीफ की थी, जिसके बाद विवाद को और भी हवा मिल गयी है। बात करें इस फिल्म की कमाई की तो इसने अभी तक 12 करोड़ रूपए कमा लिए हैं।

Also Read: Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai का ट्रेलर हुआ रिलीज, ऐसे दिखे मनोज बाजपेयी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.