‘इनकी गारंटी नहीं, सिर्फ…’, BJP के ‘संकल्प पत्र’ पर डिंपल यादव ने कसा तंज

BJP Manifesto : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) रविवार को जारी कर दिया है। जिसको लेकर विपक्षी दल लगातार बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी व सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

समाजवादी पार्टी से सांसद डिंपल यादव ने कहा कि ‘हमारा युवा इस बात को समझ गया है कि भाजपा अपने वादों को पूरी नहीं कर सकी है। कोई गारंटी नहीं है, मौजूदा सरकार की। किसानों की दुगनी आय की बात की थी, काला धन लाने का वादा किया था। इनकी गारंटी नहीं, सिर्फ घंटी है, ये सरकार खाली थाली बजवाती है। देश की जनता का मन बदल चुका है। अब जनता सरकार बदलने के लिए तैयार है’।

सांसद डिंपल यादव ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार अपनी बातों पर अमल नहीं कर पाई उनकी गारंटी फेल है। उन्होंने कहाकि ये वन नेशन वन इलेक्शन की बात नहीं है ये संविधान को खत्म करने की बात है। पहले इन्होंने (भाजपा) कहा था कि वन नेशन वन टैक्स आ जाएगा लेकिन आज सबको पता है कि देश में कितने तरह के टैक्स हैं। जब चुनाव पास आते हैं तभी राशन देने का काम करते हैं। चुनाव खत्म होने के बाद अपने हाथ खींच लेते हैं।

अखिलेश यादव बोले किसी काम का नहीं है भाजपा का संकल्प पत्र

जबकि बीजेपी के संकल्प पत्र पर अखिलेश यादव ने कहा कि ‘जनता ने जब अपने सनुहरे भविष्य को विकल्प के रूप में चुनते हुए। इंडिया गठबंधन को जिताने व भाजपा को हराने का संकल्प ले ही लिया है। ऐसे में भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ किसी काम का नहीं।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि झूठ और जुमले जिनकी पहचान बन गये हों जनता न उनके संकल्प-पत्र पर विश्वास कर रही है न भविष्य की गारंटी पर। जिन्होंने अपने वादे पिछले दस सालों के राज में पूरे नहीं किये वो भला भविष्य की गारंटी देने की बात कैसे कह सकते हैं। भाजपा में हिम्मत है तो 2014 और 2019 का अपना मैनिफ़ेस्टो निकालकर हिसाब दे कि उन्होंने अपना कौन सा वादा पूरा किया। भाजपा का संकल्प-पत्र ब्रह्मांड में झूठ का रिकॉर्ड तोड़नेवाले जुमलों का दस्तावेज़ भर हैं।

Also Read: UP Lok Sabha Election: PM मोदी के खिलाफ बसपा ने उतारा उम्मीदवार, जानिए कौन है अतहर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.