मुंबई में आज INDIA की तीसरी बैठक, सीट शेयरिंग पर हो सकती है चर्चा

Sandesh Wahak Digital Desk: विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) की तीसरी बैठक आज से मुंबई में शुरू होने जा रही है, वहीं यह बैठक दो दिन (31 अगस्त-1 सितंबर) चलेगी। दूसरी ओर शरद पवार ने कहा कि बैठक में 28 पार्टियों के करीब 63 नेता शामिल होंगे, जहाँ बैठक में गठबंधन का लोगो और कन्वीनर (संयोजक) का नाम सामने आ सकता है। इसके साथ ही सबसे प्रमुख ये तय होना है कि कौन सा दल, कहां से, कितनी सीटों पर चुनाव (सीट शेयरिंग) लड़ेगा, क्योंकि गठबंधन में शामिल दल कई राज्यों में एक-दूसरे के विरोधी हैं।

वहीं इसके पहले कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा था- लोकसभा चुनाव I.N.D.I.A. गठबंधन को जीत मिलने के बाद ही PM पद के लिए नाम तय किया जाएगा, जहाँ चुनकर आए सांसद ही पीएम चुनेंगे। इसके साथ ही बंगाल सीएम ममता बनर्जी ​​​​​​, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव 30 अगस्त को दिन में मुंबई पहुंच गए थे। वहीं ममता अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से मिलीं, जहाँ उन्होंने उद्धव ठाकरे को राखी बांधी।

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज सुबह 11 बजे सैफई से मुंबई रवाना होंगे। इसके साथ ही AAP सांसद राघव चड्‌ढा ने कहा कि हम पीएम पद के लिए इस गठबंधन से नहीं जुड़े हैं। वहीं अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री बनने की रेस में नहीं हैं, जहाँ हम इस गठबंधन से इसलिए जुड़े हैं ताकि बेहतर भारत का ब्लूप्रिंट तैयार हो सके। वहीं अगर कोई पार्टी ये कहती है कि हमने पीएम पद के लिए INDIA अलायंस को जॉइन किया है, तो इसका मतलब है कि हमारे पास पीएम बनने लायक कई चेहरे हैं।

Also Read: शादी की पहली सालगिरह पर पूर्व TMC नेता ने बीवी को गिफ्ट की AK- 47 राइफल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.