अमेरिका और भारत के बीच यह इंजन सौदा होगा बेहद फायदेमंद, रक्षा उद्योगों को मिलेगी गति

Sandesh Wahak Digital Desk : जनरल इलेक्ट्रिक और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच भारत में जेट इंजनों के विनिर्माण के लिए प्रस्तावित सौदे से अमेरिकी और भारत के रक्षा उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।

वहीं उम्मीद की जा रही है कि दोनों कंपनियां 22 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा के दौरान इस सौदे की घोषणा करेंगी उद्योग के विशेषज्ञों को उम्मीद है कि लंबे समय से प्रतीक्षित सौदे का दोनों देशों के बीच संबंधों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। अमेरिका भारत कारोबारी परिषद के अध्यक्ष अतुल केशप ने कहा कि दोनों सरकारें इस सौदे को पूरा करने के लिए भरपूर प्रयास कर रही हैं।

मैं उनकी सफलता की कामना करता हूं, मुझे उम्मीद है कि यह आगे बढ़ेगा। मुझे लगता है कि इसका अमेरिका और भारत के रक्षा उद्योगों तथा सबसे महत्वपूर्ण रूप से निजी क्षेत्र की कंपनियों पर प्रभाव पड़ेगा। वहीं उन्होंने जोर देकर कहा कि दोनों देशों के बीच इस तरह का समझौता काफी महत्वपूर्ण होगा।

Also Read: कॉन्टेंट क्रिएटर्स अब ट्विटर के जरिये कर सकेंगे बेहतर कमाई, एलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.