गुजरात टाइटंस का यह खिलाड़ी है ट्रंप कार्ड- वीरेंद्र सहवाग

Sandesh Wahak Digital Desk : चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज आईपीएल का पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा, वहीं दोनों टीमों के बीच मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहते हु्ए प्लेऑफ में जगह बनाई है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है।

दोनों टीमों में से जो आज मैच जीतेगा, उसका फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मैच से पहले बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि गुजरात टाइटंस के लिए कौन-सा खिलाड़ी ट्रंप कार्ड साबित होगा।

सहवाग ने कहा कि चेपॉक के मैदान पर राशिद खान गुजरात के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे। चेपॉक की पिच स्पिनरों के लिए मददगार होगी, जहां राशिद खतरनाक साबित हो सकते हैं।

वहीं राशिद खान गुजरात टाइटंस के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे, अगर टीम को विकेट की तलाश होती तो हार्दिक पांड्या राशिद को बॉल थमाएंगे। हार्दिक ने जिस तरह राशिद खान का उपयोग किया है, वो अद्भुत है। राशिद पार्टनरशिप तोड़ना अच्छे से जानते हैं।

Also Read: Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, पहली बार दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी बने

Get real time updates directly on you device, subscribe now.